Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
गोकर्णनाथ ,लखीमपुर खीरी(अमित कुमार) कृषक समाज इंटर कॉलेज के तत्वावधान में प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुरुवार को जीएस क्लब विसवां की टीम ने जीत लिया। कृषक समाज इंटर कॉलेज की फील्ड पर सात दिवसीय प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश श्रीवास्तव ने खेल ध्वज फहराकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। उद्घाटन मैच कृषक समाज इंटर कॉलेज (जूनियर) और जीएस क्लब विसवां की टीमों के बीच हुआ। जिसे विसवां की टीम ने 4-0 से जीत लिया। अंपायरिंग मनीश द्विवेदी और अनिकेत मौर्य ने की। टेक्निकल टेबुल पर राजेंद्र कुमार निषाद, राजर्षि शुक्ल, कॉलेज पीटीआई सरोज कुमार वर्मा, रवि जायसवाल रहे। चिकित्सा व्यवस्था में डॉ. डेविड और कौशल वर्मा थे। प्रधानाचार्य डॉ. लखपतराम वर्मा, श्याममूर्ति शुक्ल, पुत्तूलाल वर्मा, रामबहादुर वर्मा, नरायनलाल वर्मा, डॉ. सूर्य प्रकाश सिंह, एपी सरोज आदि रहे।
टूर्नामेंट में आज
प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट मं छह दिसंबर को पहला मैच जीएस क्लब बिसवां और बाबू श्रीशचंद हाकी एकेडमी हरदोई, दूसरा मैच कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला सीनियर और मन्ना स्पोर्ट्स एसोसिएशन गोंडा के बीच खेला