प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री टूटे दरवाजे गायब गंदगी की भरमार

Bhaskar News Agency
Sep -20, 2019

फर्रूखाबाद (रवि कुमार राजपूत4703)- फर्रुखाबाद ब्लाक शमसाबाद के ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा वजीर आलम खान का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खस्ताहाल में पड़ा है पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र को तो बना दिया गया लेकिन उसकी देख रेख नहीं की गई स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री भी टूट चुकी है और स्वास्थ्य केंद्र के अंदर गंदगी की भरमार है जिसकी कभी सफाई नहीं हो रही है सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र में सफाई करने नहीं आता जिससे स्वास्थ्य केंद्र में काफी गंदगी की भरमार है ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र की देखरेख नहीं की गई है स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे खिड़की टूटे पड़े हैं इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है