Bhaskar News Agency
Nov 10, 2019
सुलतानपुर(शिव शंकर पाण्डेय) महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 13 नवम्बर 2019 को पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आने का प्रोटोकॉल आने के बाद तैयारी को अंतिम रूप देने का काउंटडाऊन शुरू हो गया है।भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महामहिम राज्यपाल जिले में पहुँच रही है।
भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गोद लेने वालों एवं प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टरों से संवाद स्थापित करने के लिए महामहिम राज्यपाल 13 नवम्बर को शहर के पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से लैंड करेगी।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल पुलिस लाइन से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार के लिए रवाना होगी। और काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी। महामहिम राज्यपाल एक घंटे कार्यक्रम में रहने के बाद 12 बजे दोपहर पुलिस लाइन के लिए रवाना हो जायेगी।
आज कार्यक्रम स्थल पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार मैं तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र एवं जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अगुवाई में सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, रजनीश मिश्रा,आशीष सिंह रानू, मनोज चतुर्वेदी, दिनेश चौरसिया, अंकुर सिंह एवं बबलू पांडे आदि ने कार्यक्रम स्थल और परिसर का निरीक्षण किया और बैठक कर तैयारी की समीक्षा की।