Bhaskar News Agency
Nov 28, 2019
फर्रुखाबाद (मनोज कुमार) फर्रुखाबाद कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने प्रसव ऑपरेशन के दौरान युवती पार्वती की मौत के मामले में नटराज हॉस्पिटल के डॉक्टरों व आशा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है लाल दरवाजा निवासी बबलू पहलवान गिहार के पुत्र देश प्रेमी की ओर से पुलिस ने दर्ज की गई रिपोर्ट में नटराज हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप डॉ कल्पना एवं आशा सरिता शुक्ला को आरोपी बनाया है
पुलिस ने अपराध संख्या 1154 2019 धारा 304 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज की है मुकदमे की जांच आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार त्रिवेदी को सौंपी गई है देश प्रेमी पत्नी पार्वती को प्रसव कराने के लिए पड़ोसी आशा शुक्ला के कहने पर 23 नबम्बर को रात 8 बजे मसेनी स्थित नटराज हॉस्पिटल ले गए थे देश प्रेमी पत्नी को लोहिया अस्पताल जाना चाहते थे
लेकिन आशा ने कहा कि नटराज हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी वहां के डॉक्टर संदीप व कल्पना बहुत होशियार हैं हम कई डिलीवरी वहां पर करा चुके हैं अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद दोनों डॉक्टरों ने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पाएगी पत्नी का तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा देश प्रेमी ने पत्नी को लोहिया अस्पताल ले जाने को कहा तो डॉक्टरों ने कहा कि मरीज की हालत ठीक नहीं है ऑपरेशन के लिए तुरंत ही 20 हजार रुपए जमा करो
देश प्रेमी ने साथियों से मांग कर तुरंत ही 20 हजार रुपये जमा कर दिए रात 10. 30 बजे दोनों डॉक्टरों ने कहा कि जच्चा-बच्चा सब ठीक हैं परिजनों ने पार्वती को देखने की इच्छा जाहिर की तो डॉक्टरों ने उन्हे अंदर नहीं जाने दिया और एक घंटे बाद डॉक्टर ने कहा कि मरीज की हालत बहुत खराब है तुम इसे कानपुर ले जाओ मेरे यहां एंबुलेंस की व्यवस्था है
देश प्रेमी ने डॉक्टरों से कहा कि अभी आप मरीज को ठीक बता रहे थे अब अचानक कैसे तबीयत खराब हो गई तभी डॉ डॉक्टर गाली गलौज पर उतारू हो गए और एंबुलेंस को बुलाकर स्टाफ के सहयोग से पार्वती को उसमें रखवा ने लगे देश प्रेमी को एहसास हुआ कि पत्नी की मौत हो चुकी है इसी दौरान आशा सरिता गायब हो गई
डॉक्टर कहने लगे थे मरीज को चुपचाप ले जाओ तुम लोग औकात में रहो यहां मत चिल्लाओ इसी दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ गायब हो गया देश प्रेमी की सूचना पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने पार्वती को लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने पार्वती को मृत घोषित कर दिया और बताया है कि इसकी मौत पहले हो चुकी है पोस्टमार्टम में पार्वती की मौत का कारण पता लगेगा
देश प्रेमी ने दर्ज कराया मुकदमा में कहा की आशा सरिता डॉक्टर संदीप सिंह पुत्र पुष्पेंद्र सिंह डॉ कल्पना पत्नी अभिषेक द्वारा जानबूझकर नॉर्मल डिलीवरी के बजाय अपनी मर्जी से पैसा कमाने के चक्कर में पत्नी का ऑपरेशन कर दिया अवस्था के दौरान किया जिससे पत्नी का फोन बंद नहीं हुआ आरोपियों ने हत्या जैसा गंभीर अपराध किया
दीपक ने रिपोर्ट में कहा है कि पता चला है कि आशा मरीज को फसाकर कमीशन के के चक्कर में आ जाती हैं और धन ऐंठने की चक्कर में उद्देश्य यह लोग जबरदस्ती मरीज का ऑपरेशन करा देते हैं मालूम हुआ है कि पार्वती की मौत गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों की पिटाई कर दी और सोठपाल बीपी पुलिस ने मौके पर मिले तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था बीते दिनों डीपीसी मोने नटराज हॉस्पिटल की जांच पड़ताल की इसी दौरान अस्पताल के संचालक अनुराधा तिवारी ने रिकॉर्ड न मिलने पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है