प्रभारी मंत्री सतीश महाना व विधायक ने किया कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ

Bhaskar News Agency

Oct 25, 2019

हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)मल्लावां में धनतेरस पर प्रभारी मंत्री व विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की। शुक्रवार को इस योजना की शुरुआत करते हुए प्रभारी मंत्री व विधायक ने कहा कि धनतेरस पर बेटियां लक्ष्मी के रूप में होती है। केंद्र व हमारी सरकार का प्रयास भी बेटियों के बेहतर रहन-सहन, पठन-पाठन तथा स्वास्थ्य पर ध्यान देने का है। इस मौके पर कहा कि धनतेरस पर बेटियां लक्ष्मी के रूप में मिली हैं। प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। लोग बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाएंगे मन्त्री सतीश महाना ने कहा कि महिलाओं के साथ भेदभाव व हिंसा समाप्त करने के लिए समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से हर लक्ष्य आसान हो जाता है प्रभारी मा. सतीश महाना व विधायक आशीष सिंह आशू व सांसद जय प्रकाश रावत मा. अशोक रावत मा.रजनी तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष सौरव मिश्रा नीरज जिलाधिकारी पुलकित खरे व क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता व क्षेत्र की लड़कियाँ उपस्थित रही।