Bhaskar News Agency
Nov 04, 2019
सीतापुर (विमलेश मिश्रा ) चहुँमुखी विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर हर एक गली मोहल्ले कस्बे के निवासियों को सड़क बिजली पानी आवास शौचालय आदि सुविधाएं मुहैया कराने का काम कर रही है लेकिन एक ऐसा भी स्थान जहां पर इसके विपरीत हो रहे हैं काम जनपद से काफी दूर बसा विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा के लगभग 10000 आबादी वाली ग्राम पंचायत जयरामपुर में विकास कार्यों का टोटा है यहां पर सड़क पानी शौचालय आवास आदि सब की किल्लत है ग्राम पंचायत में लगभग 250 घर कच्चे हैं लगभग आधा दर्जन इंडिया मार्का हैंडपंप भी बंद पड़े हैं गांव में नाली ना होने से सड़कों पर जलभराव होता है जलभराव से सड़क तालाब का रूप ले लेती है छात्रों व ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो जाता है लगभग एक दर्जन मार्ग भी कच्चे हैं जिन पर अभी तक खड़ंजा भी नसीब नहीं हो पाया है और ग्राम पंचायत में शौचालयों में लकड़ी कंडे भूसे मरे हैं यहां पर 50% भी शौचालय उपयोग में नहीं है प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नहीं है पंचायत भवन जर्जर हालात में है ग्राम पंचायत में ग्रामीण त्रिपाल छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं जिनको अभी तक प्रधानमंत्री आवास भी नसीब नहीं हो सका है ग्राम पंचायत जैरामपुर अंतर्गत 12 ग्राम है जैरामपुर, गोंदही, भिट्ठा, तुतहीपुर, माधवगंज, बजेहरा, नारायन पुरवा, उमराव खा पुरवा, टपरी, पासिंन पुरवा, मुनींजरगंज, दरबारी पुरवा वही वोटर लगभग 3500, कुल घर लगभग 1000, कच्चे घर लगभग 250, कुल आबादी लगभग 10,000, हैंडपंप लगभग 84 है लगभग 7 हैंडपंप खराब पड़े, ये है ग्राम पंचायत के कच्चे मार्ग, तुतहीपुर में जोधई के घर से कमलेश के घर तक, नारायन पुरवा में संगम लाल के घर से पुराने खंडजे तक, नारायन पुरवा में मुन्ना के घर से राम विजय के घर तक, पासिंन पुरवा में बाबू के घर से कच्ची सड़क तक, जैरामपुर में सतीश के घर से गिरीश के घर तक, जैरामपुर में विनोद के घर से मजनू के घर तक, जैरामपुर में कमल के घर से फुलवारी तक, जैरामपुर में पुराने खड़ंजे से संजय के मकान तक, तुतहीपुर में कमलेश के घर से वीरेंद्र के घर तक, माधवगंज से जयरामपुर तक बदहाल सफाई व्यवस्था इतनी बड़ी ग्राम पंचायत ने एक भी सफाई कर्मी नहीं है ग्राम पंचायत में गंदगी की भरमार है गलियों व सड़कों पर घोर लगे हुए हैं नालिया बजबजा रही है नालियों की सफाई नहीं कराई जाती है जैरामपुर विद्यालय के बाउंड्री से सटा घूर लगा है सड़क पर जलभराव ने ले लिया गड्ढे का रूप तुतहीपुर में बंसीलाल के घर के सामने सड़क किनारे नाली ना होने से नलों का पानी सड़क पर भरता है पानी भरते भरते गड्ढे का रूप ले लिया है छात्रों ग्रामीणों को आने जाने में दुश्वारियां होती हैं शौचालय में भरी लकड़ी कंडे ग्राम पंचायत में बने शौचालय आधे से अधिक प्रयोग में नहीं है कुछ शौचालय के पल्ले टूटे तो कुछ जर्जर हैं वही कुछ शौचालय में लकड़ी कंडे भरे हैं, त्रिपाल वा छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रहे ग्रामीण, ग्राम पंचायत में लगभग ढाई सौ घर कच्चे हैं सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है इसके बावजूद भी अभी इन ग्रामीणों के घर नहीं बन सकते हैं ग्रामीण त्रिपाल छप्पर के नीचे आज भी रहने को मजबूर हैं बंसीलाल ग्रामीण,, नाली ना होने से सड़क पर जल भराव होता है छात्रा को विद्यालय जाना व ग्रामीणों को खेत खलियान जाना समस्या का सबब बना हुआ है, दुर्योधन सिंह ग्रामीण,,,, घर के पास में नल लगा हुआ है लगभग 1 वर्ष से खराब पड़ा है प्रधान से कहा भी गया है लेकिन अभी तक बन नहीं पाया, गुड्डू ग्रामीण,,, सरकार योजना बनाकर जिनके आवास नहीं है उन पात्रों को आवास दे रही है लेकिन यहां पर अभी तक हम सभी को छत मुहैया नहीं हो पाई है त्रिपाल व छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है