Bhaskar News Agency
Oct. 22, 2019
कन्नौज (संदीप) ब्लाक उमर्दा के पतरियान पुरवा गांव का जीना दुश्वार गलियों का बुरा हाल प्रधान से कहने पर भी नहीं बनवाई गयी गलियां । जनता का प्रशासन से सवाल है कि किसकी लापरवाही है और किसको दोषी ठहराया जाये ।जनता जब प्रधान से कहती है तो प्रधान जी आश्वासन देकर चले जाते हैं। मगर जनता को इस समस्या से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। बताते चलें कि इस ग्राम पंचायत में स्वक्षता पर कभी भी कोई कार्य नही किया गया। अब देखना यह है कि कब तक प्रशासन व प्रधान जी का इस और ध्यान जायेगा।