Bhaskar News Agency
Sep 9, 2019
फर्रूखाबाद/मऊदरवाजा(दिलीप कुमार)- मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा की एक घटना सामने आई है जहाँ की ग्राम प्रधान रानी देवी/रामकिशोर राजपूत । इस गांव में नाली का निर्माण हो रहा था लेकिन एक महीने से काम बंद कर दिया गया है और लोगो का कहना है कि गंदा पानी भरा रहता है। गलियो से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है स्कूल से निकलने वाले बच्चे भी भरे पानी से होकर गुजरते है प्रधान इसमें कोई कार्य नही करा रहे है।