प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही दिया जाये

Bhaskar News Agency

Nov 06, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)भारत सरकार द्वारा नामित टीम के राजीव कपूर सेवानिवृत्त आईएएस एवं शेखर प्रोफेसर दिल्ली यूनीर्वसिटी ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में टीम के सदस्यों द्वारा मनरेगा पर खर्चे आदि पर चर्चा की तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों की सूची आदि का परीक्षण किया और निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही दिया जाये। राष्टीय आजीविका मिशन योजना के सम्बन्ध में टीम के सदस्यों ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण स्तर पर महिला एवं पुरूषों के अधिक से अधिक समूहों का गठन कर विभिन्न लाभकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित करायें। प्रधानमंत्री सड़क योजना के सम्बन्ध में टीम ने पीडब्लूडी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत बनने वाली सड़को के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय में पूरा करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरते तथा सभी योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहें।