प्रधानमंत्री की रैली में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल की पीट-पीटकर हत्या

Bhaskar News Agency

Sep 08, 2019

रोहतक- रोहतक मेें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इससे ठीक पहले इसी रैली के लिए ड्यूटी निभाने आए हरियाणा पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की खन से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए अस्‍पताल भिजवा दिया है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं।

मृतक की पहचान गुरुग्राम के बजघेड़ा के रहने वाले प्रदीप के रूप में हुई है, वह फरीदाबाद के थाना भूपानी में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था और शनिवार को प्रधानमंत्री की रैली में ड्यूटी देने के लिए उसे रोहतक भेजा गया था। वह यहां माजरा गांव में रुका हुआ था, वहीं एक खाली फ्लैट में कुछ और लोग भी ठहरे हुए थे।शनिवार रात को हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई।