Bhaskar News Agency
Oct. 18, 2019
हरदोई(लक्ष्जिमीकान्तपाठक) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि भारत सरकार व उ0प्र0 द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन एवं उपलब्ध कराई गयी लाभार्थी कृषकों की सूचियों के शतप्रतिशत सत्यापन हेतु तहसीलवार, राजस्व ग्रामवार, राजस्व लेखपालों एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को संयुक्त टीम का गठन किया गया हैं। उन्होने अवगत कराया कि राजस्व व कृषि विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा भारत व प्रदेश सरकार स्तर से चयनित राजस्व ग्रामों के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का सत्यापन उप कृषि निदेशक द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची के अनुसार शतप्रतिशत किया जायेगा और संयुक्त टीम द्वारा कृषकों का सत्यापन निर्धारित प्रारूप पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों का भौतिक सत्यापन भरा जायेगा और मौके पर ही लाभार्थी कृषक व उसकी पत्नी के हस्ताक्षर/नि0अंगूठा लिया जायेगा तथा सत्यापन पूर्ण के उपरान्त प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेगें।