Bhaskar News Agency
Nov 19, 2019
फर्रुखाबाद (प्रीति यादव) प्रदेश भर में प्रतिबंधित पॉलीथिन को पूर्ण रूप से बंद करने में नाकाम अफसर शाही को व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा| जिसके बड़ा प्रशासन को बैक फुट पर आना पड़ा| कुछ व्यापारियों पर पॉलीथिन पकड़ने पर जुर्माना भी लगाया गया
नगर मजिस्ट्रेट सुनील यादव व ईओ रश्मि भारती नें लिंजीगंज बाजार में पॉलीथिन
पकड़ने का अभियान चलाया| ग्रीश गुप्ता के पास पन्नी मिलने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया इसके साथ अन्य कई व्यापारियों के पास पॉलीथिन बरामद हुई जिन पर जुर्माना
लगाया गया
टीम को आया देख लिंजीगंज व्यापारी मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता सिंटू गुप्ता आदि व्यापारी भड़क गये व्यापारियों नें विरोध में बाजार बंद कर दिया व्यापारियों नें छापे को अनैतिक बताया व्यापारी दुकानें बंद कर सड़क पर मेंजे डालकर बैठ गये व्यापारियों की सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ से तीखी झड़प हुई व्यापारियों नें कहा की उन्हें पता नही की सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है निरीक्षण व्यापारियों की निगरानी में किया जाए व्यापारियों का आक्रोश देखकर अफसर बैक फूट पर आ गये जिसके बाद व्यापारी शांत हुए
नगर मजिस्ट्रेट नें ऑडिशन टाइम्स को बताया कि व्यापारियों का कहना था कि उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होनें की जानकारी नही दी गयी थी ईओ को निर्देश दिए गये है कि व्यापारियों को पॉलीथिन से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देश लिखित में दे ताकि आगामी छापे में कोई दिक्कत ना हो