पेट्रोल पंप पर युवक की गोली मारकर की हत्या, मृतक सीएनजी भरवाने पहुंचा था

Bhaskar News Agency

Nov 11, 2019

फरीदाबाद- फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर 2 पर मेवला महाराजपुर के पास सोमवार सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया है, जब यहां पेट्रोल पंप पर युवक अपनी होंडा सिटी कार से उतरकर खड़ा था। बताया जा रहा है कि वह यहां सीएनजी गैस लेने आया था। हत्या की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पाया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सेक्टर-21 ए निवासी जतिन सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने होंडा सिटी कार में सवार हो नेशनल हाईवे नंबर 2 पर मेवला महाराजपुर स्थित सीएनजी पम्प पर पहुंचा था। वह सीएनजी भरवाने के लिए रुका। गाड़ी से उतरकर वह पास ही खड़ा था कि पीछा कर रहे बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक करीब आया और उसने गोली चला दी। इस दौरान जतिन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं वारदात को अंजाम दे दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।