Bhaskar News Agency
Sep 18, 2019
फर्रुखाबाद/शमशाबाद(पंकज कुमार 4687) -ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद में पूर्व भाजपा नेता के भाई रक्षपाल कठेरिया ने अपने द्वार पर लगी सोलर प्लेट और बैटरी अपनी दबंगई से उतारकर अपने घर में रख ली है । जिससे पास में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता योगेंद्र सिंह के भाई 3 माह पहले सोलर को खोल लिया हैं। और अपने ट्रैक्टर में लगा लिया है इससे सोलर की लाइट जलना बंद हो गई है जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता ऐसे दबंगों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए इस पर इस पर ग्राम प्रधान ने भी कोई आवाज नहीं उठाई अभी बरसात के मौसम में लोगों को रात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।