पूर्व ब्लाक प्रमुख व हरदोई  सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष संजय तिवारी कोठिला की मेहनत रंग लायी, 11 दिसम्बर से गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का शुरू होगा भुगतान 

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक)जिले मे चीनी मिलोंं का पेेेराई सत्र शुुुरू हुुुए  लगभग 1महीना होने जा रहा है। लेेेकिन गन्ना मूूल्य का भुुुगतान न मिलने से किसान परेेेशान हो रहा था।  किसानो की इस बडी समस्या पर कोई नेेेता कुुुछ  बोलने को तैैैयार नही दिख रहा था। आखिरकार किसानों के हितार्थ  कदम उठाते हुुुये सहकारी गन्ना समिति हरदोई के अध्यक्ष संंजय तिवारी  कोठिला ने  गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री तिवारी ने जिला गन्ना अधिकारी को किसानों की समस्याओं से विस्तार से अवगत कराया। श्री तिवारी के द्धारा बताई गई किसानों से सम्बंधित शिकायतों को गन्ना अधिकारी ने ध्यान से सुना। गन्ना अधिकारी सना आफरीन ने श्री तिवारी को आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष के निर्धारित मूल्य के अनुसार आगामी बुधवार से सभी किसानों के बकाए का भुगतान होना शुरू हो जाएगा और सरकार द्वारा मूल्य निर्धारित किये जाने के बाद जो डिफरेंस होगा उसका भुगतान किसानों को बाद में किया जाएगा। जिला गन्ना किसान सहकारी समिति अध्यक्ष संजय तिवारी कोठिला ने कहा कि किसानों के हित उनके लिए सर्वोपरि है और वह किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर पल तैयार रहते है। गन्ना किसानों के बकाए का बुधवार से भुगतान किए जाने का आश्वासन देने के लिए श्री तिवारी ने जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन का आभार व्यक्त किया।