पूर्व प्रधान ,पेश कार की तमाम शिकायतों पर खंड विकास अधिकारियों ने मौजूदा प्रधान से की पूछताछ

Bhaskar News Agency

Oct. 22, 2019

फर्रुखाबाद / राजेपुर (विश्व प्रताप सिंह ) ब्लाक राजेपुर के ग्राम पंचायत किराॅचन मे पूर्व प्रधान पेश कार की तमाम शिकायतों पर खंड विकास अधिकारियों ने मौजूदा प्रधान राधा यादव पति शैलेंद्र सिंह के कार्यों को मौके पर जाकर देखा और जूनियर विद्यालय माखन नगला में भी प्रधानाचार्य से मिड डे मील के बारे में पूछताछ की लेकिन मौजूदा प्रधान के किसी भी ऐसे कार्य को नहीं पकड़ पाए जिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जाए नालियां खड़ंजा और मनरेगा के कार्यों पर भी शिकायतें की लेकिन इस पर भी प्रधान खरे उत्तरे पूर्व प्रधान पेशकार कोटे का संचालन करते हैं इस पर भी लोगों की शिकायतें अंगूठा लगवाने पर राशन नहीं मिलता है गांव गांव जाकर लग बातें हैं लोगों पर अंगूठा राशन के नाम पर लोगों को 1 महीने का देकर 1 महीने का खा जाते हैं इस प्रकार चल रही है सरकार की अनदेखी में धांधली को ग्रामीणों ने बताया है।