पूर्व प्रधान की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar News Agency

Sep 22, 2019
फर्रुखाबाद कमालगंज(रिषभ गुप्ता)- प्रधान की हत्या करने वाला आरोपी ब हथियार तीन माह बाद पुलिस के हाथ लगा। ब्लाक कमालगंज के ग्राम सरफुद्दीनपुर के पूर्व प्रधान रामसेवक 66 वर्ष की हत्या 15 जून की रात में गला रेतकर की गई पूर्व प्रधान रामसेवक रात को गांव के बाहर ट्यूबेल पर सो रहे थे आरोपी राजू उर्फ रजनेश पुत्र श्री शंकर ने धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया और चाकू को पास में गड्ढा खोदकर गढ़ा दिया हत्या करने वाला आरोपी गांव का ही रहने वाला है आरोपी राजू ने हथियार दे कर पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया पूर्व प्रधान रामसेवक साईं मीर डिग्री कॉलेज उधनपुर में अध्यापक था आरोपी राजू 2 महीने से दिल्ली के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। आरोपी राजू को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।