पूर्वमंत्री विनोद सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के उपस्थिति में हुए बी जे पी में शामिल

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

सुलतानपुर(शिव पांडेय) प्रदेश भाजपा कार्यालय के खचाखच भरे सभागार में बड़ी संख्या में , कार्यकर्ताओं के साथ बसपा सरकार मे मंत्री रहे जिले के दिग्गज नेता विनोद सिंह ने आज भाजपा में दर्ज कराई अपनी आस्था । जिले से सैकड़ों ग्राम प्रधान ,दर्जनों जिला पंचायत सदस्य ,दर्जनों बीटीसी सदस्य के साथ वह प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पहुंच कर भाजपा में शामिल हुऐ। उन्होने कहा कि मोदीजी केन्द्र में ,तो योगीजी प्रदेश में सभी वर्गों के हितार्थ कर रहे हैं विकास कार्य ।भाजपा की रीतियों व नीतियों से प्रभावित होकर मैंने भाजपा ज्वाइन की ।