Bhaskar News Agency
Oct 08, 2019
झांसी- शनिवार रात पुलिस की गोली से मारे गए पुष्पेंद्र यादव का शव लेने से उसके परिजनों ने इनकार कर दिया है। एसपी ओपी सिंह के अनुसार पुलिस शव लेकर पुष्पेंद्र के घर पहुंची थी और परिजनों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने शव को लेने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने हिंदू रीतिरीवाज से शव का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के बाद परिजन उसकी अस्थियां और राख ले गए हैं।
सोमवार तड़के ही पुष्पेंद्र के परिजन ग्रामीणों के साथ गांव में धरने पर बैठ गए थे। सभी ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए एक स्वर में अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। परिजनों की मांग थी कि एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस अधिकारियों द्वारा मांग न माने जाने के कारण ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों की अफसरों के साथ कई दौर की वार्ता विफल होने के बाद पुलिस ने सोमवार रात शव झांसी लाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी वहां पहुंच गए।