पुलिस के खौप से बेखौप चोर ले उड़े बोलेरो

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

सुलतानपुर(अस्वनी कुमार सिंह) मामला गोसाईंगंज थाना अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में स्थित एक राइसमिल पर खड़ी बोलेरो को शनिवार की रात चोरों ने पार कर दिया। बताया जाता है कि इसी रात चोरों ने एक और बोलेरो पर हाथ साफ करना चाहा लेकिन सफलता नही मिली। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी तुलसी राम पुत्र रामफेर प्रतिदिन की भांति अपनी बोलेरो गाड़ी गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में स्थित अपनी राइस मिल पर खड़ी किये थे। शनिवार की रात मौका पाकर चोर राइसमिल से उनका वाहन चुरा ले गए। बताया जाता है कि इसी रात गिरोह के सदस्यों ने बेलहरी निवासी सुरेन्द्र गुप्ता के घर पर खड़ी बोलेरो गाड़ी को भी चुराने का प्रयास किया। लेक़िन लॉक न खुलने की वजह वह कामयाब नही हुए। क्षेत्र में आए दिन चोरियों से लोगों की नींद हराम हो गई है।पीड़ित वाहन स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गोसाईंगंज थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष गोसाईगंज बीपी यादव ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच किये जाने की बात कही है।