पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआई वकार अहमद ने किया चोरियों का खुलाशा

Bhaskar News Agency

Sep 29, 2019

जलालाबाद (प्रियेश अग्निहोत्री 4658) लाखों का माल बरामद कर आधा दर्जन सहोरों को भेजा जेल ,जलालाबाद।पुलिस टीम ने कलान मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पकड़े गए आधा दर्जन चोरों को जेल भेजते हुए काफी मात्रा में माल बरामद कर घटना का पर्दाफाश किया है ।
पुलिस टीम के प्रभारी बकार अहमद के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना मिर्जापुर कलान में घटित चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु थाना खुदागंज के प्रभारी वकार अहमद सहित मिर्जापुर पुलिस कलान पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नूरपुर चौराहा से ग्राम जगपुरा जाने वाली सड़क पर भट्टे के समीप सड़क किनारे खाली खेत में तीन चोरी की मोटरसाइकिल अवैध असलहा सहित आधा दर्जन संदिग्ध लोग एकत्रित थे जो चोरी के सामान का आपस में बटवारा कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपने नाम नेत्रपाल उर्फ पप्पू निबासी नयागांव थाना कलान शरद वीर सिंह निबासी किलापुर थाना मिर्जापुर जितेंद्र उर्फ गर्रा निवासी ग्राम बसई थाना कलान देवेंद्र और हग्गू निवासी थाना अलापुर जनपद बदायूं इसके अलावा कश्मीर उर्फ कल्लू निवासी मिर्जापुर के साथ विवेक सुनार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मिर्जापुर इनके कब्जे से एक राइफल देसी 315 बोर तमंचा देसी 315 बोर कारतूस जिंदा 2403 चोरी की तीन मोटरसाइकिले बरामद की गई ग्राम भौती निबासी मुकदमे के बादी सूरजपाल व ब्रह्मदेव के घर से चोरी किया गया माल ब जेवरात बरामद हुआ अभियुक्त विवेक सुनार के यहां बेचा गया था जिसमें जेवरात बरामद किए गए उक्त अभियुक्तों द्वारा थाना कलान में ग्राम नगला ने चोरी की घटना की थी इस घटना की रिपोर्ट क्लान थाने में दर्ज है इसका भी अनावरण किया गया अभियुक्त नेत्रपाल सहित सभी छः अभियुक्तों को पुलिस ने उक्त मुकदमों में माल बरामद कर जेल भेजा है चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने वालों में पुलिस टीम में खुदागंज थाना प्रभारी वकार अहमद मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक सुधाकर पांडे रामायण सिंह अफशार मियां हरेंद्र प्रताप सिंह अविनाश विनोद यादव कृष्ण कांत शर्मा अरविंद तोमर ऋतुराज सिंह गौरव कुमार अजय कुमार संजीव कुमार आदि टीम में शामिल है ।