पुलिसिया लापरवाही से चार महीने बाद दर्ज हुआ सामूहिक दुराचार का मुकदमा

Bhaskar News Agency

Nov 13, 2019

  • कोतवाली देहात के लोहरामऊ गांव का मामला, दस लोग नामजद

सुलतानपुर (शिव पांडेय) महिला अपराध को लेकर कोतवाली देहात पुलिस की लापरवाही का यह हाल है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर घटना के चार महीने बाद दस लोगों पर सामूहिक दुराचार का मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

देहात कोतवाली के लोहरामऊ गांव में चार महीने बाद महिला से सामूहिक दुराचार का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। यह सब तब हुआ जब सांसद मेनका गांधी के प्रयास से थानों मे महिला हेल्प डेस्क का गठन कर महिलाओं के अपराध के मामले मे त्वरित कारवायी की व्यवस्था की गयी है। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को लेकर कोतवाली देहात की पुलिस अपने साथ ही जिले भर की पुलिस की किरकिरी कराती रहती है यह ताजा मामला उसी लापरवाही का एक और नतीजा है। आठ जुलाई की रात लोहरामऊ गांव की एक महिला नित्यक्रिया को घर से बाहर निकली तो गांव के ही छट्ठू और ललित उसे मुह दबाकर दबोच लिऐ।तथा चाकू की नोक पर बारी बारी दुराचार किऐ।घटना की जानकारी महिला द्वारा परिवारीजनो को बताई गयी तो दूसरे दिन गांव के ही लोग एकमत होकर लाठी डंडो से लैस हो पीड़िता व परिवारी जनो की पिटाई की तथा अधिकारियों से बताने पर जान माल की धमकी दी। पीड़िता के जेठ व अन्य मामले कि लिखित तहरीर थाने पर दी तो कोई कारवायी नही हुई अपिति विपक्षी पुनः पीड़िता व परिजनों को सुलह करने को लेकर दबाव बनाऐ । पीड़िता मामले में थाने से न्याय न मिलने पर अंततः सीओ व फिर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच न्याय की गुहार की । अधिकारियों की परिक्रमा के बाद पीड़िता का मेडिकल के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने 7 नवंबर को आरोपी छट्ठू, सूरज,अभिमन्यु ,दिलीप, बब्बन पुत्र तालुकदार,शंकर, कन्हैयालाल,रमेश ,विजय तथा बाबूलाल निवासीगण लोहरामऊ सहित दस नामजद लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुराचार, दलित उत्पीड़न सहित मारपीट व धमकी जैसे गंभीर मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।

 

  पुराना मामला है जिस पर संदेह है।

देहात कोतवाल लोहरामऊ मे सामूहिक दुराचार के दर्ज मामले को लेकर कहते हैं कि यह कई महीने पहले की घटना है जो संदेहास्पद है । मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।