Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
पटना- आवास से एके-47 बरामद होने के मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह दो दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान सिगरेट मांगते रहे। जब पुलिसकर्मियों ने सिगरेट देने से इनकार कर दिया तो अनंत ने कहा कि बेउर जेल में तो जितना सिरगेट चाहते हैं मिल जाता है, तो आप क्यों नहीं दे सकते? इसके बाद अनंत ने कहा कि मुझे बिना सिगरेट के भूख नहीं लगती। मैं खाना नहीं खा सकता।
जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि अनंत सिंह खाना नहीं खा रहे हैं और सिगरेट की मांग कर रहे हैं। सीनियर अधिकारी के कहने पर अनंत सिंह ने रसगुल्ला खाया। दबाव देने पर अनंत ने सिर्फ एक रोटी खाई। सोमवार सुबह भी वे सिपाहियों से सिगरेट मांगते रहे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें नियमों का हवाला दिया। लेकिन अनंत मानने को तैयार नहीं थे।
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने अनंत सिंह के हाथी-घोड़ों को लेकर भी सवाल पूछा। इस पर अनंत ने कहा कि मैंने 1200 रुपए में घोड़ा खरीदा है। इस पर एसपी ने आपत्ति जताई और तंज कसते हुए कहा कि आपने आजादी से पहले घोड़ा खरीदा था क्या? इस पर अनंत चुप हो गए।