Bhaskar News Agency
Nov 02, 2019
बदायूं (अंकित दुबे) ग्राम पिवारी थाना इस्लामनगर डिस्टिक बदायूं निवासी पुजारी राहुल शर्मा ने अपनी दंडवत यात्रा को 22 मई 2019 को अपनी यात्रा को प्रारंभ किया बाबा ने भी दंडवत यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने के लिए और बीएमओ कार्यालय तक पहुंचने के लिए बाबा ने अपनी यात्रा को प्रारंभ किया था आज उनको 89 दिन हो गए हैं अपनी यात्रा को करते-करते पुजारी राहुल शर्मा जी का कहना है कि उनकी 6 मांगे हैं जिन्हें वो प्रधानमंत्री मोदी जी से वार्ता करने पर व्यक्त करेंगे जब भास्कर संवाददाता को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुजारी राहुल शर्मा से वार्ता की तो पुजारी राहुल शर्मा जी ने कहा कि मेरी 6 मांगे हैं जिन्हें मैं प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखूंगा।