Bhaskar News Agency
Oct 13, 2019
फरीदाबाद- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को शहीद राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। यहां मोदी फरीदाबाद, पलवल, गुरूग्राम व मेवात जिलों के अन्तर्गत आने वाली 16 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। इससे पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद बल्लभगढ़ से ही कर चुके हैं। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक मूलचंद शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने रैली स्थल का दौरा किया और वहां व्याप्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसपीजी ने संभाला मोर्चा
सेक्टर-61 ट्रांसपोर्ट नगर के समीप बने ग्राउंड को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। रविवार एसपीजी की टीम ने सुरक्षा के लिहाज से बारीके से जायजा लिया और रैली में आने व जाने के लिए द्वार बनाने के अलावा अन्य सुरक्षा के इंतजामात किए। बताया जाता है कि रैली में तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी, जिसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता।