Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
उत्तर प्रदेश(दिलीप कुमार) प्रदेश सरकार जंहा एक तरफ किसानो के हित की बात कर रही है तो वही दूसरी और किसानो के खेत में खड़े गन्ने के मूल में बढोतरी के नाम पर सरकार चुप ही नजर आती है! उत्तर प्रदेश के किसानों को सूबे की सरकार ने गन्ने के रूपये में कोई बढोतरी नहीं की है पिछले तीन वर्षों से किसानों का मूलधन 325 रूपये ही दीया जा रहा है! अब देखना यह है की कब तक सरकार इन किसानो के बारे में सोचते है और कब तक इन किसानो को गन्ने के बढोतरी मूल की राशि प्रदान करायी जाती है!