पिकअप व थ्रीव्हीलर की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक की घटनास्थल पर हई मौत

Bhaskar News Agency

Oct 26, 2019

कन्नौज (ताहिर) – जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को प्रातः लगभग  11:30 बजे जेल रोड पर अनोगी में बैंक ऑफ इंडिया के समीप मोड पर पिकअप थ्रीव्हीलर की आमने-सामने की भिड़ंत में 28 वर्ष युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि चालक समेत अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु चीरघर कन्नौज भेज दिया घटनाक्रम के अनुसार छेना वाली गली थाना इंदरगढ़ निवासी 28 वर्षीय सुशील कोरी पुत्र विश्वनाथ कोरी पत्नी समेत चचिया ससुर निवासी मबई जलालाबाद के साथ फिरोजाबाद में मजदूरी करता था दीपावली के पर्व पर वह अपने ससुराल परिवार सहित मवई जा रहा था जेल रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने थ्री व्हीलर पिकअप के आमने सामने भिड़ंत में सुशील की मौत हो गई जबकि उसका ससुर बाबूराम कोरी चालक घायल हो गए घायलों को एक अस्पताल भर्ती कराया गया है!