पाली पुलिस ने बसपा नेता समेत दस गौकशों को  गिरफ्तार कर भेजा जेल

Bhaskar News Agency

Nov 14, 2019

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) पाली थाना पुलिस ने दस गौकशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो जिंदा गोवंश सहित कुंतल भर से अधिक गोमांस बरामद किया है । पकडे गये लोगों में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सहित गत माह पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ शादाब कुरैशी भी शामिल है पाली थाना पुलिस ने बुधवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला शेख सराय में दबिश दी जिसमें गोकशों ने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई जिसके पश्चात पुलिस ने दस गोकशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गफूर हसन पुत्र अमीर हसन निवासी मोहल्ला काजी सराय, शादाब पुत्र नसीब, भोले पुत्र गज्जू निवासीगण शेख सराय, इलियास पुत्र नुस्सू मोहल्ला काजी सराय, अजमेरी पुत्र सद्दीम मो. काजी सराम, सलीम पुत्र अज्ञात, जमाल पुत्र चुन्नू मो. शेख सराय, नसीम पुत्र लल्लू मोहल्ला शेख सराय, अल्लन पुत्र मंगल मो. शेख सराय, रहमत अली उर्फ सग्गन पुत्र अज्ञात मो. काजी सराय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस को गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से दो जिंदा गोवंश सहित कुंतल भर से अधिक मांस बरामद हुआ है जोकि गोवंशों का बताया गया है । पता चला है कि गिरफ्तार गफूर हसन बसपा का पूर्व नगर अध्यक्ष है एवं शादाब कुरैशी को पुलिस ने पिछले माह गौकशी करते समय मुठभेड़ के के बाद गिरफ्तार किया था जोकि कुछ दिन पूर्व जमानत पर आया था । पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं । नगर में  उक्त लोगों की गिरफ्तारी का मामला चर्चा का विषय बना रहा । थाने के आसपास पूरे दिन लोगों की भारी भीड रही ।