पाली थानाध्यक्ष के बाद अब सुरसा थानाध्यक्ष ने गरीब विकलांग वृद्ध की मदद कर पेश की मानवता की मिशाल

Bhaskar News Agency

Oct. 07, 2019

हरदोई। पुलिस का नाम जुबान पर आते ही तमाम तरह की नकारात्मक छवि उभरकर आपके सामने आती होंगी। हालांकि इन सब के परे पुलिस का एक चेहरा ये भी है। दरअसल, अपराधियों में भय पैदा करने वाली यूपी पुलिस लगातार मानवता का परिचायक बनी हुई है। हरदोई जिले मे इस समय खाकी ने सुरक्षा के साथ समाज सेवा का मन बना लिया है। सबसे पहले चौकी प्रभारी राहुल सिसोदिया ने गरीबों की मदद की शुरुआत की ।कल थानाध्यक्ष पाली वीरेंद्र तोमर ने खेमपुर गांव मे एक बूढी असहाय महिला को आर्थिक मदद के साथ कपडा राशन आदि उपलब्ध कराया था। आज उसी तर्ज पर सुरसा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव ने
थाना क्षेत्र के मढिया मजरा सरसैया में इंसानियत की मिसाल पेश की है,
सुरसा थाना क्षेत्र के मढिया मजरा सरसैया निवासी विकलांग रामचरण रैदास अत्यन्त ही गरीबी से तंगहाली का जीवन जी रहे है उनके पास रहने के आवास भी नसीब नहीं है जो कि एक असहाय जीवन यापन कर रहे है।
गरीबी का आलम यह है कि एक समय की रोटी का भी जुगाड नहीं रामचरण की गरीबी की खबर जब गांव से होकर थाने पहुंची तक पहुंची तो सुरसा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव अपने हमराही कांस्टेबल दीपेंद्र यादव मंजेश यादव रमाशंकर के साथ गरीब विकलांग वृद्ध के घर जा पहुंचे। दयनीय स्थिति देख उनका हृदय द्रवित हो गया और उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर गरीब विकलांग वृद्ध व्यक्ति को 11000 रुपए बीस किलो आटा दस किलो चावल पांच किलो दाल के साथ मिठाई व कई जोड़ी नए वस्त्र भी दिए । थानाध्यक्ष से आर्थिक मदद पाकर रामचरण के आंखो में आंसू आ गए ।