Bhaskar News Agency
Sep 29,2019
कानपुर, प्रमिला पांडेय महापौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ पिछले 1 वर्ष से अनवरत प्रकाशित हो रही मासिक पत्रिका पारस प्रेम के प्रकाशन का 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर गुरुदेव पैलेस के पास रॉयल प्रिंस बैकवेट हॉल में प्रथम वर्ष गांठ का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पाण्डेय महापौर कानपुर नगर एवं विशिष्ट अतिथि अभिताभ बाजपेई विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक आर्यनगर विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि अभिजीत सिंह सांगा विधायक बिठूर विधानसभा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रमिला पांडे जी ने कहा कि पारस प्रेम के प्रकाशन का एक वर्ष पूर्ण होने पर मैं पत्रिका के समस्त स्टाफ को बधाई देती हूं आशा करती हूं कि पारस प्रेम पत्रिका के संपादक बृज भूषण यादव राजेश इसी तरह सकारात्मक पत्रकारिता को जारी रखेंगे वही विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पारस प्रेम पत्रिका ने नए आयाम स्थापित किए हैं मैं पत्रिका का 1 वर्ष पूरा होने पर बधाई देता हूं वही विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पत्रकारिता के स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई देते हुए पारस प्रेम हिंदी मासिक पत्रिका की उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर बृज भूषण यादव राजेश ने कहा की पत्रकारिता ने 1 वर्ष पूरा किया है जिसका श्रेय हमारे पूरे स्टाफ और पाठकों एवं विज्ञापन दाताओं को जाता है जिन्होंने कदम कदम पर हमारा साथ दिया इस के सहयोग के बिना हम कुछ नहीं कर सकते हैं वर्षगांठ आयोजन के मौके पर विशाल कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिससे देश के नामचीन कवियों ने कविता पाठ कर श्रोताओं को साहित्य रस में डुबो दिया निम्न कवि रतिराम चितलाय व केके अग्निहोत्री एवं जय राम व सुबोध श्रीवास्तव ,श्रवण शुक्ला ,आलम सुलतानपुरी, अलका मिश्रा, मनीष मीत ,गोविंद गजब, शीतल बाजपेई ,शिवम कुमार आजाद ,दीपक कुमार शुक्ला, मनीष शुक्ला, मुरली कबीर, आदि कवियों ने मंच पर काव्य पाठ किया इस मौके पर हिंदी मासिक पत्रिका पारस प्रेम के सभी सदस्य शिवमंगल सिंह ,अरविंद सिंह, रतिराम चित लाय ,रचना यादव, अनिल यादव ,नीरज यादव, श्रीकांत मिश्रा ,भानु प्रताप सिंह ,जेपी सिंह, उमा शुक्ला, विनीता सिंह कपूर ,राखी तिवारी ,सुबोध श्रीवास्तव, मनोज कुमार, तिलक राम ,कनौजिया एवं आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।