पागल कुत्तों ने किया हमला गाय के बच्चे की हुई मौत

Bhaskar News Agency

Sep 24, 2019

फर्रुखाबाद/कमालगंज (आशीष कुमार 4672 ) – कमालगज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सितौली निवासी श्रीधर लाल 72 की गाय दिनांक 23,9,19 को रात लगभग 4 बजे गाय ने प्रसब किया गाय ने जिस बच्चे को जन्म दिया उसी समय अचानक पागल कुत्ते ने हमला कर दिया और बच्चे को मार डाला सुबह 5,30 बजे लोगों ने देखा की बच्चा गली में आधा खाया हुआ मरा पड़ा है तब उस बच्चे को उठा कर दफनाया गया गाय का बच्चा मर ने से गाय बहुत परेशान लग रही है।