Bhaskar News Agency
Nov 19, 2019
- कोतवाली देहात के सेमरी पुरुषोत्तमपुर गांव की घटना।
सुल्तानपुर (शिव पांडेय) कोतवाली देहात के सेमरी पुरुषोत्तमपुर गांव में सोमवार की सुबह से लेकर रात तक एक पागल कुत्ते का आतंक मचा रहा । एक मवेशी सहित वह पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया जो अस्पताल में इलाज करा रहे है।
देहात कोतवाली के सेमरी पुरुषोत्तमपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब छः बजे एक पागल कुत्ता पहुचा तथा गांव के बाहर खुर्शीद अहमद के पैर मे काट लिया वह स्कूली बच्चे को पहुंचाने जा रहे थे । उनको काटने के बाद कुत्ते ने रिंकू, गुड्डू को भी काटकर घायल कर दिया। तीन लोगों को काटने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी।लोग कुत्ते को देखते ही भागने लगे जिसके बाद पागल कुत्ते ने सोनू तथा राकेश को भी दौड़ाकर काट लिया। मंगलवार की सुबह कुत्ता फिर गांव में दिखाई दिया तथा राम तीरथ व शोऐब के दो मवेशियों को काटकर घायल कर दिया। उसको देखते ही लोग भागने लगे तभी दो युवक उसको लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए तथा गांव के बाहर खदेड़कर लौटे। गांव मे अभी भी पागल कुत्ते को लेकर दहशत है बच्चे जहा घर से बाहर नही निकल रहे हैं। वहीं पर किसान व महिलाऐं खेत मे जाने से डर रही हैं।