पाकिस्तान जाने के लिए सिद्धू ने अनुमति मांगी, पत्नी बोलीं- मंजूरी मिली तो उद्घाटन में जरूर जाएंगे

Bhaskar News Agency

Nov 02, 2019

चंडीगढ़. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की मंजूरी मांगी है। सिद्धू वहां करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पत्र में सिद्धू ने लिखा है कि उन्हें पाकिस्तान सरकार ने कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया है।

वहीं, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए सिद्धू के पास विशेष आमंत्रण भेजा है। अगर केंद्र सरकार से अनुमति मिली तो वह निश्चित तौर पर पाकिस्तान जाएंगे।’

पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और विधायक अमरिंदर राजा ने कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने में नवजोत सिद्धू का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में उन्हें इसके उद्घाटन पर पाकिस्तान जरूर जाना चाहिए। क्योंकि पंजाब और यहां के लोगों के लिए यह सम्मान की बात है।

दूसरी तरफ गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि भले ही इमरान खान द्वारा भेजे गए निमंत्रण को सिद्धू ने स्वीकार कर लिया हो, पर इमरान जिन्हें पाकिस्तान बुलाना चाहते हैं, उन्हें मंजूरी लेनी होगी।