पांच सालों में प्रधान नही कराया कोई काम, जनता में दिखा आक्रोश

Bhaskar News Agency

Sep 11, 2019

फर्रुखाबाद/मोहम्दाबाद-(चंद्रशेखर) ब्लॉक मोहम्दाबाद के ग्राम पंचायत मुरहास के प्रधान दीपक ठाकुर जी ने चुनाव के समय एक से एक बड़े वादे किए थे । लेकिन प्रधान जी ने अपने गांव में काम किया और ग्राम पंचायत के अन्य किसी गाँव मे कोई काम नही कराया । मुरहास ग्राम पंचायत के माजरा मानिकपुर के लोगो का कहना है कि यहाँ कोई काम क्यों नही कराया मानिकपुर में न तो पानी के लिए हैंडपम्प है और न ही आवागमन के लिए रास्ता नालिया बंद पड़ी है और रास्तो में पानी भरा है । कोई व्यक्ति प्रधान जी से शिकायत करता है तो कोई सुनवाई नही होती है । प्रशासन की लापरवाही से कोई काम नही हो रहा जिससे स्थानीय लोगो मे आक्रोश है।