पांच दिन पहले गायब युवक का शव गोमती नदी मे घंटो तैरता रहा

Bhaskar News Agency

Nov 17, 2019

सुलतानपुर (शिव पांडेय) थाना क्षेत्र कूरेभार के अंतर्गत रविवार की सुबह कूरेभार व कुड़वार थाना क्षेत्र की सीमावर्ती क्षेत्रबहादुरपुर निरसहिया गावँ के गोमती नदी में एक युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी । चारो तरफ शव की चर्चा लोगो की जुबा पर तरह तरह की होने लगी। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना 112 डायल पर दिया । सूचना मिलने के बाद कुड़वार थाने की 112 डायल पुलिस शव के पास पहुँचकर कुड़वार थाना पुलिस को शव कूरेभार थाना क्षेत्र में होने की बात कहकर वैरन वापस हो गयी । सीमावर्ती को लेकर दोनों थानों की पुलिस घण्टो एक दूसरे पर थाना क्षेत्र होने का मामला चलता रहा । कुड़वार पुलिस ने शव मिलने की सूचना कूरेभार पुलिस को दे दिया तो थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला मौके पर पहुँचे तो वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने कुड़वार थाना क्षेत्र होने की बात कही । कूरेभार एसओ डीपी शुक्ल ने कुड़वार थानाध्यक्ष को शव कुड़वार थाना क्षेत्र होने की जानकारी दिया । लेकिन कुड़वार पुलिस शव का पंचनामा करने को कौन कहे मौके पर जाना तक मुनासिब ही नही समझा । पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कूरेभार पुलिस को मौके पर होने की बात कहकर शव का पंचनामा करने का फरमान सुना दिया । जिसके कारण कूरेभार पुलिस करती भी क्या अपने अधिकारियों के आदेश मिलने के बाद शव को नदी से बाहर निकवाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया । उक्त मृतक युवक बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मकदूमपुर निवासी कृपा शंकर 26 वर्ष पुत्र आशाराम के रूप में हुई । बीते 12 नवम्बर को परिजनो ने बल्दीराय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दिया था । सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त करने के दौरान ही परिजनों में कोहराम मच गया।