पांच कमरों का अस्थाई वन स्टाप सेण्टर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Nov 20, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की वन स्टाप सेण्टर योजना के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत को निर्देश दिये कि जब तक वन स्टाप सेण्टर का स्थाई निर्माण नहीं हो जाता, तब तक शासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में पांच कमरों का अस्थाई वन स्टाप सेण्टर के लिए व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सेण्टर में पुलिस चैकी एवं शौचालय की व्यवस्था होना अनिवार्य है।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्थाई वन स्टाप सेण्टर निर्माण के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी से कहा कि सेण्टर का निमार्ण तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें, इस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि उक्त सेण्टर के निर्माण के लिए नक्शा प्राप्त होने पर सेण्टर का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील सिंह को निर्देश दिये कि जिन जनपदों में सेण्टर के निर्माण हो रहे है उनके माध्यम से सेण्टर का नक्शा प्राप्त कर अधिशासी अभियंता को उपलब्ध करायें तथा कार्मिकों की नियुक्ति के लिए नामित सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करंे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।