Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
हरदोई (बावन) ब्लाक के जगदीशपुर कस्बे में पराली फूंके जाने पर किसानों पर जुर्माना अतः कंबाइन ना चलने के विरोध में किसानों और कंबाइन मालिकों ने जगदीशपुर चौराहे पर लगाया जाम, कस्बे में रहने वाले किसानो ने पराली फूकने पर पुलिस ने किसानों पर किये गए मुकदमों के विरोध में आज चौराहे पर जाम लगा दिया जिसके बाद जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे लोनार एसएचओ ने किसानों को समझा कर जाम खुलवाया |