पराली जलायी तो होगी कडी कार्रवाई- एसडीएम 

Bhaskar News Agency

Dec 10, 2019

सुल्तानपुर (शिव पांडूय) उप जिलाधिकारी राम अवतार ने मंगलवार को करीब शाम बजे 5:00 बजे स्थानीय कोतवाली प्रांगण में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तैनात चौकीदारों व किसानों की पराली न जलाने को लेकर एक बैठक की । बैठक संबोधित करते हुए कहा की शासन प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी ।उन्होंने यह भी बताया कि अभी हाल में ही क्षेत्र के कुछ गांव में लोगों ने पराली जलाया जिस पर उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत हो चुके हैं अगर उसके बाद भी किसी क्षेत्र में पराली जलाई गई तो निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई होगी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकीदारों को बताया कि तहसील क्षेत्र के किसी भी गांव में पराली जलाई गई तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि तत्काल प्रभाव से अपनी उच्च अधिकारी को अवगत कराएं नहीं तो कार्रवाई चौकीदारों के ऊपर भी करवाई होगी । उन्होंने राजस्व निरीक्षक व राजस्व कर्मियों को चेतावनी दी कि जिस हल्का क्षेत्र में पराली जलाई गई तो उस हल्का क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व राजस्व कर्मी जिम्मेदार होंगे।