Bhaskar News Agency
Nov 02, 2019
बठिंडा-(परमजीत ) दिवाली पर सबसे कम प्रदूषण के लिए पंजाब में दूसरे नंबर पर रहा, लेकिन बठिंडा मात्र 5 दिन में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में प्रदेश में सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को पराली जलाने से शहर की हवा में इतना धुआं फैल गया कि विजिविलिटी 300 मीटर तक ही रह गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स 406 पर पहुंचने से लोगों का खुली हवा में सांस लेना तक मुशिकल हो गया। आंखों में धुंए से जलन होने से दोपहिया वाहन चालकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।
अस्थमा व सांस की बीमारी के रोगियों के साथ आंखों में जलन के रोगियों की ओपीडी शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में सबसे ज्यादा रही। ध्यान रहे कि बठिंडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली पर पटाखे चलाने के बावजूद 137 पर ही था जो पंजाब में रोपड़ के बाद सबसे कम प्रदूषण पर दूसरा शहर था, मगर पांच दिन में ही किसानों ने पराली जलाकर यहां की हवां में जहर घोल दिया।
वहीं हालात बिगड़ते देख डीसी बी.श्रीनिवासन ने तुरंत विभागीय अधिकारियों की मीटिंग कॉल कर 25 टीमों को तुरंत जिले में सख्ती से पराली जलाने वाली ग्राम पंचायतों व नंबरदारों के भी चालान करने के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही खेती करने वाले सरकारी मुलाजिम भी अगर पराली जलाते हैं तो उन्हें सीधे चार्जशीट करने के निर्देश दिए। मौसम विभाग के अनुसार पराली जलाने से आसमान में एकत्रित हुए धुएं ने नमी की मात्रा ज्यादा होने से और घना रूप ले लिया है। धुएं की मात्रा अत्यधिक होने से आने वाले 24 घंटे में शहर का मौसम ऐसे ही बना रहेगा, राहत के कोई आसार नहीं।