Bhaskar News Agency
Nov 04, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) जिलाधिकारी के निर्देशन में बल्दीराय एसडीएम प्रिया सिंह, तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल व कूरेभार थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज, चंदीपुर,संजय नगर,अनीपुर व कूरेभार बाजार में अलाउंस कर किसानों को पराली न जलाने की बात कही।एसडीएम ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय एवं सरकार के आदेश के अनुपालन में किसानों को बार-बार हिदायत दी जा रही है, बावजूद इसके पराली जलाई जा रही है, जो नियम के खिलाफ हैं।पराली जलाने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पराली जलाने से धुएं व धूल के महीन कणों से हवा जहरीली हो जाती है, सांस लेने के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान होता है।