पति प्रेमिका को लेकर कोर्ट में करने पहुंचा शादी, पत्नी ने देखा तो चप्पलों से की दोनों की पिटाई

Bhaskar News Agency

Oct 25, 2019

कानपुर (के.पी सिंह) औरैया कचहरी में गुरुवार को दूसरी शादी रचाने आए युवक की पत्नी ने जमकर हाथापाई की। यही नहीं शादी रचाने आई महिला पर भी गुस्सा उतारा। इस हंगामे में शादी रचाने आई युवती का सोने का लॉकेट भी गायब हो गया। कचहरी में हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
महिला व उसके परिजनों को कोतवाली पहुंचाया। कोतवाली में पीड़िता ने तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को शाम लगभग साढ़े तीन बजे कचहरी के बाहर हवालात के पास स्थित एक अधिवक्ता के बस्ते पर अचानक हंगामा मच गया।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस -वहां ग्राम मानिकपुर विशू थाना इकदिल जिला इटावा निवासी युवक अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए लिखा पढ़ी करा रहा था। शादीशुदा व दो बच्चों का पिता होने के बाद भी वह शादी रचाने पहुंचा था। उसका पहली पत्नी से इटावा फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।पहली पत्नी को जानकारी हुई तो वह अपने परिजनों के साथ कचहरी आ धमकी। उसने वकील के बस्ते पर बैठे पति को खींचकर हाथापाई शुरू कर दी। पहली पत्नी ने शादी रचाने संज-संवरकर वहां बैठी युवती की भी धुनाई कर दी। हंगामा होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले युवक भाग गया। छीना झपटी व मारपीट में शादी रचाने आई युवती के गले से सोने का लॉकेट गिर गया। अधिवक्ता ने शादी रचाने आई युवती को किसी तरह से बचाकर रवाना किया। बाद में पुलिस ने पहली पत्नी को कोतवाली पहुंचाया। जहां पीड़िता अर्चना ने अपनी हकीकत पुलिस के सामने बयां की।
साथ ही तहरीर देकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसकी मौसी की नाबालिग लड़की से कोर्ट मैरिज करने जा रहा था। बताया कि उसका पति उसे मारपीट कर घर से बाहर निकालना चाहता है, जबकि उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।