Bhaskar News Agency
Nov 01, 2019
कन्नौज- (सूत्र ) सदर कोतवाली इलाके के शिखाना मोहल्ला निवासी एक शख्स की साली के ससुरालीजनों की पिटाई से गुरुवार को मौत हो गई। इससे आक्रोशित मृतक के परिजन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए शव के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन मृतक के परिजन अपनी मांग पर अड़ गए। हंगामा करने लगे। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति पर काबू पाया है। अब पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले में सफाई देते नजर आ रहे हैं और आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मृतक की पत्नी मैमूना कानपुर से लौटते वक्त सीधे कोतवाली पुलिस के पास शव के साथ पहुंच गई। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा लिखने की बात कह पीड़िता को टरकाने को कोशिश की। कोई कार्रवाई होते न देख पीड़ित परिजन शव लेकर कोतवाली के बाहर डटे रहे। कोतवाल विनोद मिश्रा ने लोगों को भगाना चाहा। तभी पुलिस कर्मियों के साथ झड़प होने लगी। आरोप है कि, इसके बाद कोतवाल ने रिजर्व फोर्स बुलाकर ने पीड़ितों पर लाठियां भांज दी।