Bhaskar News Agency
Nov 01, 2019
जामनगर- 25 अक्टूबर को खीरी आश्रम से बालाचड़ी शाला की तरफ जाने वाले मार्ग पर गंभीर रूप से घायल एक युवक मिला, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान होने पर जब जांच शुरू हुई, तो मामला हत्या का निकला। जिसमें मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ तीन लोगों को इसके लिए तैयार किया था। इस काम के लिए पत्नी 1.60 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
पांचों की गिरफ्तारी
जामनगर की भागोड़े जोड़िया पंथक के खीरी आश्रम से बालाचड़ी शाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर 25 अक्टूबर की सुबह एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हारुन कासमभाई बाबवाणी के नाम से हुई। पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की। इससे पुलिस को शंका हुई, तो उसने उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इससे कुछ सूत्र हाथ लगे।
मृतक की पत्नी का किसी दूसरे से संबंध था
सीसीटीवी में पुलिस को एक तूफान गाड़ी की हरकत संदिग्ध लगी। तब पुलिस ने हारुन की पत्नी शबाना से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी शाहिद के साथ तीन अन्य लोगों को पति की हत्या के लिए 1.60 लाख की सुपारी दी थी। शाहिद से उसके 4 साल से अवैध संबंंध थे। उसके तीन साथियों के नाम अजय, सागर और रईश हैं।
पति को नींद की गोलियां खिलाई
पति की हत्या के पहले शबाना ने उसे नींद की गोलियां खिलाई थीं। फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर चारों ने उसे तूफान गाड़ी में बालाचड़ी मार्ग पर ले गए। जहां पर उसके शरीर पर लोहे के हथियार से उस पर प्रहार किए। जिससे हारुन बुरी तरह से घायल हो गया। फिर उसे वहीं छोड़कर चारों वहां से फरार हो गए।