पड़ोसी जनपद के बदमाश जिले मे दे रहे लूट को अंजाम

Bhaskar News Agency

Nov 11, 2019

सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) जौनपुर के बदमाश सुल्तानपुर में दे रहे लूट की घटना को अंजाम। ‌ राहगीर से मोबाइल छिनैती के दौरान विरोध करने पर गोली मारने का मामला। 31 अक्टूबर को अखंड नगर थाना क्षेत्र के सजमपुर गांव के निकट हुई थी घटना। राजगीर मनीराम की मौत के बाद अखंड नगर थाने में दर्ज हुआ था लूट समेत अन्य घटनाओं से संबंधित f.i.r.। जौनपुर जिले के सरपतहा थाने के शुभम सिंह, शिवम सिंह व विश्व नारायण पाठक गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने किया घटना का अनावरण। न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा जेल। एसओजी प्रभारी अजय प्रताप सिंह व अखंड नगर थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव का संयुक्त गुड वर्क।