Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
बांदीकुई (दौसा)- यहां दिल्ली-बांदीकुई रेल मार्ग पर सोमवार को एक ग्रामीण की समझदारी और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। बांदीकुई के पास कौलाना में पटरी में फ्रैक्चर देखकर ग्रामीण कजोड़मल शर्मा लाल कपड़ा लहराता हुआ ट्रेन की ओर दौड़ा। ग्रामीण को देखकर ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। इसके बाद तुरंत रेलवे के अधिकारियों को ट्रैक फ्रैक्चर होने की सूचना दी गई। करीब 20 मिनट में रेलवे की टीम ने पटरी को दुरस्त किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी बांदीकुई स्टेशन से दिल्ली की तरफ रवाना हुई। बांदीकुई से करीब पांच किलोमीटर आगे पटरियों के पास ग्रामीण कजोड़मल ने पटरी में फ्रैक्चर देखा। कजोड़ को पता था यह टाइम ट्रेन के आने का है। तभी उसे सामने से ट्रेन आती देखी।