पंजाबी सिंगर के बाउंसर्स ने मीडियाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Bhaskar News Agency

Sep 02, 2019

बटाला- बटाला में रविवार को माहौल खराब हो गया, जब यहां एक सैलून का उद्घाटन करने पहुंचे पंजाबी सिंगर मनप्रीत माहिलपुर उर्फ सिंहा ने अपने बाउंसर्स को आदेश दिया और वो मीडियाकर्मियों पर टूट पड़े। बाउंसर्स ने न सिर्फ कई पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बल्कि गाड़ी भी चढ़ाकर मारने की कोशिश भी की। इस दौरान दो बड़े हिंदी दैनिक समेत विभिन्न समाचार पत्रों के तीन-चार पत्रकार घायल हो गए। बाद में जब पत्रकारों ने इकट्‌ठा हो इस हरकत के खिलाफ रोष प्रदर्शन शुरू किया, तब घंटों के हंगामे के बाद पुलिस ने सैलून के मालिक, सिंगर सिंहा और कई अन्य अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। सोमवार को इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के एक नामी सैलून ग्रुप की बटाला में भी रविवार को एक नई ब्रांच की ओपनिंग थी। इस कार्यक्रम में नवोदित पंजाबी सिंगर मनप्रीत माहिलपुर उर्फ सिंहा को बुलाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर के मालिक ने गीत-संगीत प्रोगाम अरेंज कर सड़क ब्लाॅक करने की प्रशासन से इजाजत नहीं ली थी। न ही लाउड स्पीकर लगाने की इजाजत प्रशासन से ली गई थी। फुटपाथ पर चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान सड़क जाम हो गई, जिसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई। जब कार्यक्रम खत्म कर निकल रहे सिंगर मनप्रीत माहिलपुर से मरीज की जान सांसत में डालने के बारे में सवाल पूछा गया तो मनप्रीत माहिलपुर और स्पा सेंटर का डायरेक्टर भड़क गए। सिंगर माहिलपुर का हुक्म मिलते ही उसके साथ आए बाउंसरों ने पत्रकारों पर एकदम जानलेवा हमला कर दिया। इन गुंडों ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर घूंसों व थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पत्रकारों पर कार तक चढ़ा दी। अमनदीप नामक पत्रकार का पैर कार के टायर के नीचे आकर जख्मी हो गया।