Bhaskar News Agency
Oct 02, 2019
फर्रुखाबाद शमशाबाद (प्रवेश कुमार 4698) शमशाबाद ब्लॉक के अंतर्गत मजरा चिलसरा ग्राम गढ़िया में प्रधान अनुराधा देवी द्वारा लगवाई गई गांव में 15 लाइटें जो कि कुछ दिनों तक सभी लाइटें उजाला करती रही कुछ दिनों के बाद 15 लाइटे में से 8 लाइटे उजाला नहीं कर रही है लगभग 8 माह हो गए हैं ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान अनुराधा देवी से की लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की अभी तक खराब लाइटों के कारण गांव में उजाला ना होने पर ग्रामीणों को पशुओं की चोरी होने का भीड़र रहता है और रात में बहुत परेशानी होती है!