Bhaskar News Agency
sep2,2019
कमालगंज –विकासखंड के एक विद्यालय के परिसर से बिजली के तार झूल रहे हैं इन झूलते तारों से बड़ा हादसा हो सकता है जबकि एलटी लाइन हरे पेड़ से छूकर जाती है जोकि विद्यालय परिसर में खड़े हैं हरे पेड़ होने के कारण उनमें बिजली नीचे उतर सकती है विद्यालय में छोटे व नौनिहाल बच्चे पढ़ने आते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर विकास क्षेत्र कमालगंज जबकि यहां दो मतदान स्थल संख्या 225 एवं 226 है इसके ऊपर तार झूलते नजर आ रहे हैं प्रधानाध्यापक अरविंद राजपूत द्वारा बिजली विभाग व शिक्षा विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है उन्होंने लिखित प्रार्थना पत्र 23/4/ 2019 को अवर अभियंता जहानगंज ब खंड शिक्षा अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं 5 माह बीत जाने पर भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया प्रधानाध्यापक से जब संवाददाता की बात हुई तो प्रधानाध्यापक ने कहा इसकी सूचना के बाद भी कुछ नहीं हुआ अगर बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होगी उसके जिम्मेदार मैं नहीं हूंगा जबकि बिजली विभाग के झूलते तारों में मात्र चार-पांच दिन पहले कमालगंज में एक नाई की मौत हो गई बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसे होते हैं जबकि शिकायत मिलने पर भी बिजली विभाग मौन रहता है जबकि इस विद्यालय में बच्चों की संख्या अच्छी है स्कूल के परिसर में मध्यान्ह होने पर बच्चे खेलते हैं लेकिन अध्यापक व प्रधानाचार्य डरे व सहमे रहते है कि बच्चों के साथ कहीं किसी तरह का झूलते तारों से अप्रिय घटना ना हो जाए जेई जहानगंज का कहना है कि 15 दिन पहले मेरे द्वारा स्टीमेट बनाकर डिवीजन को भेज दिया गया है जैसे एस्टीमेट पास हो जाएगा तुरंत काम चालू हो जाएगा