Bhaskar News Agency
Oct 02, 2019
फर्रुखाबाद (प्रवेश कुमार 46 98) अमृतपुर पुलिस ने बस चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया जिसके चलते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जबकि उसके साथी अभी फरार हैं विदित है कि बीते 26 सितंबर को थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मुंजाह निवासी 36 वर्ष अविवाहित मुनेंद्र पुत्र धर्मपाल रोजी पब्लिक स्कूल की बस का चालक था घटना वाली रात वह ग्राम भटोली नौटंकी देखने और दावत खाने के लिए स्कूल की बस लेकर निकला था दूसरे दिन उसका शव भटौली गांव के निकट गुरुवार तड़के लगभग 6:00 बजे रामगंगा में स्कूल बस के भीतर शव बरामद हुआ था घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक के चाचा द्रुपाल सिंह की तहरीर पर मृतक के दोस्त राजू पुत्र राम भजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था पुलिस ने 27 सितंबर को ही मुकदमे में नाम दर्ज आरोपी राजू को दबोच लिया पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सकटे पुत्र कलेक्टर निवासी भटौली घटना वाले दिन को गिरफ्तार कर लिया घटना वाले दिन सकटे बा मनेंद्र का नौटंकी में विवाद हो गया था जिसके बाद सकटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले मुनेंद्र की हत्या हत्या और फिर उसकी बस में शव रखकर राम गंगा में फेंक दिया पुलिस के अनुसार उसके अभी चार अन्य साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है!