Bhaskar News Agency
Dec 07, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) लखनऊ वाराणसी फोरलेन हाईवे पर स्थित क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे पर फोर लेन के लिए बनाये जा रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य विगत एक माह से ठप्प है आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है । बीते माह शासन से आये नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्य करा रही गायत्री कांसट्रक्शन को सख्त लहजे में आदेश दिया था तीन माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करें । प्रतीत होता है आदेश का सम्बंधित कम्पनी पर कोई असर नही है । विगत माह भर से कार्य बंद होने से मलबा मार्ग के आस-पास बिखरा पड़ा है । जिला प्रशासन भी मामले में चुप्पी साधे हुए है ।